बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आवास ऋण सस्ता किया, ब्याज दर घटाकर 6.40 प्रतिशत की

नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता ‘बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम)’ ने आवास ऋण पर ब्याज दरें घटाकर 6.40 प्रतिशत करने की घोषणा की है, जो उसका सर्वकालिक निचला स्तर है। अभी बैंक 6.80 प्रतिशत के ब्याज पर आवास ऋण दे रहा है।

बैंक ने बाजार प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर कार ऋण पर भी ब्याज दरें 7.05 फीसदी से घटाकर 6.80 प्रतिशत कर दी हैं।

एक वक्तव्य में बैंक ने बताया कि नई दरें 13 दिसंबर से प्रभावी होंगी।

ब्याज दरों में कटौती ‘रिटेल बोनांजा फेस्टिव धमाका’ पेशकश के तहत की गई है।

बैंक के प्रबंध निदेशक ए एस राजीव ने कहा कि इस पेशकश से ग्राहकों को अपने कर्ज पर अधिक बचत करने में मदद मिलेगी।

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …