दो और शव मिले, मृतकों की संख्या बढ़कर 49 हुयी

 

सीधी,। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रामपुरनैकिन थाना क्षेत्र में 50 से अधिक यात्रियों से भरी बस के एक नहर में गिरने के कारण हुए हादसे के 24 घंटे बाद आज सुबह दो और लोगों के शव मिलने से मृतकों की संख्या 47 से बढ़कर 49 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल देर शाम तक चले राहत एवं बचाव कार्य के बाद आज सुबह फिर से यात्रियों की तलाशी का कार्य प्रारंभ हुआ। इस दौरान दो और शव घटनास्थल से कुछ दूर नहर में मिले, जो बह गए थे। कल शाम तक 47 यात्रियों के शव मिले थे, जिनमें 24 पुरुष और 21 महिलाएं तथा दो बच्चे शामिल थे। अधिकांश मृतक सीधी और सिंगरौली जिले के निवासी हैं।

कल सुबह सीधी से सतना के लिए रवाना हुयी बस सरदा गांव के पास नहर में गिर गयी थी। नहर में 20 फीट से अधिक ऊंचाई तक पानी था। बस नहर के समानांतर मार्ग पर चल रही थी और तेज गति होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस नहर में समा गयी। कल लगभग तीन घंटे बाद बस को क्रेन की मदद से पानी से निकाला गया था और दिन भर चले राहत कार्य के दौरान 47 लोगों के शव निकाले गए थे। लगभग सात लोग किसी तरह ग्रामीणों की मदद से अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। अाज सुबह फिर से नहर में कई किलोमीटर क्षेत्र में यात्रियों की तलाश की जा रही है। अनुमान है कि अभी चार पांच और यात्री लापता है। बत्तीस सीटर बस में लगभग 60 यात्रियों के सवार होने की सूचनाएं आयी हैं। बस सवार अधिकांश युवक और युवतियां थे, जो रेलवे और नर्सिंग की परीक्षा देने सीधी से सतना के लिए रवाना हुए थे।

Check Also

सीवर के पानी से गंगा हुई मैली, जिम्मेदार कर रहें नज़रअंदाज…

kanpur, ब्यूरो। कानपुर जनपद में सीसामऊ नालों को जहां सूबे के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने …