लखनऊ के पुलिस आयुक्त की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ के पुलिस आयुक्त ध्रुव कांत ठाकुर कोरोना की प्रारंभिक जांच में संक्रमित पाये जाने के बाद आरटीपीसीआर टेस्ट में निगेटिव पाये गये हैं। पुलिस आयुक्त कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी नितिन यादव ने यूनीवार्ता को बताया कि, कोरोना की प्रारंभिक जांच (एंटीजन) रिपोर्ट की पुष्टि के लिये कराये जाने वाले आरटीपीसीआर टेस्ट में शनिवार को ठाकुर की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना की प्रारंभिक जांच (एंटीजन) की रिपोर्ट में पाॅजिटिव पाये जाने के बाद ठाकुर, चिकित्सकों के परामर्श पर एकांतवास (आईसोलेशन) में हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ठाकुर के एंटीजन टेस्ट में संक्रमित होने का पता उस समय लगा जब, 11 दिसंबर (वेब वार्ता)। को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनपद बलरामपुर में कार्यक्रम को देखते हुये उनके प्रोटोकॉल में शामिल लोगों की एहतियातन कोरोना जांच करायी गयी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी बलरामपुर में शनिवार को सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण करेंगे। राज्य में प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुये उनकी अगवानी के लिये प्रोटोकॉल के तहत ठाकुर को भी पहुंचना था। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के क्रम में ठाकुर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाने पर आईसोलेशन में थे। प्रारंभिक जांच में ठाकुर के संक्रमित पाये जाने के बाद उनके संपर्क में आये लोगों की भी जांच करायी गयी। उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल की भी एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन, शुक्रवार को उनकी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी।

Check Also

झूठे मुकदमे फंसाये जा रहे,लोगों पर डाला जा रहा दबाव

सांसद अखिलेश यादव ने एक बार फिर से संभल की घटना को लेकर योगी सरकार …