शिपरॉकेट ने 18.5 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण दौर के लिए समझौते किए

मुंबई । ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स कंपनी शिपरॉकेट ने शुक्रवार को कहा कि उसने 18.5 करोड़ डॉलर (1,380 करोड़ रुपये) के सीरीज ई फंडिंग राउंड के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। वित्तपोषण के इस दौर का नेतृत्व जोमैटो, टेमासेक और लाइटरॉक इंडिया करेंगे।

शिपरॉकेट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस दौर से मिलने वाली पूंजी का इस्तेमाल मूल उत्पाद विस्तार, अनुसंधान एवं विकास, प्रतिभाओं के अधिग्रहण आदि के लिए किया जाएगा।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मौजूदा निवेशकों, इंफोएज वेंचर्स और मार्च कैपिटल के अलावा इस दौर में मूर स्ट्रैटेजिक वेंचर्स और 9यूनिकॉर्न्स जैसे नये निवेशक हिस्सा ले रहे हैं।

शिपरॉकेट ने कहा कि इस साल यह वित्तपोषण का तीसरा दौर है और इसके साथ कंपनी की कुल पूंजी बढ़कर 28 करोड़ डॉलर हो जाएगी।

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …