देवर सनी कौशल ने ‘परजाई जी’ कटरीना कैफ का खास अंदाज में किया स्वागत, देखें वेलकम मेसेज

मुंबई । बॉलिवुड में विक्की कौशल और कटरीना कैफ न्यूली वेड कपल हैं। चारों तरफ से दोनों को शादी की बधाई मिल रही है। कटरीना और विक्की ने अपनी शादी से पहले कभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल नहीं किया। अब 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में दोनों की शादी हो गई है। शादी के बाद विक्की कौशल के भाई सन्नी कौशल ने एक खास मेसेज के साथ अपनी भाभी कटरीना को वेलकम किया है।

सनी कौशल ने सोशल मीडिया पर विक्की-कटरीना की शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आज दिल में एक और की जगह बन गई… परिवार में स्वागत है परजाई जी। इस खूबसूरत जोड़ी को बहुत-बहुत प्यार और जिंदगीभर की खुशियां।’ इस पोस्ट के साथ सनी ने विक्की और कटरीना को टैग भी किया है।

सनी कौशल के अलावा बॉलिवुड में टाइगर श्रॉफ, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट और सामंथा रुथ प्रभु जैसे कई सिलेब्रिटीज ने विक्की कौशल और कटरीना कैफ को शादी की बधाइयां दी हैं। अब माना जा रहा है कि जल्द ही विक्की और कटरीना शादी का रिसेप्शन देंगे जिसमें बॉलिवुड के सभी बड़े सिलेब्रिटीज शामिल हो सकते हैं।

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …