जो पौधा लगता है वही देखभाल करता है सैंट मार्क्स स्कूल में : अभिषेक राणा

नई दिल्ली। सेंट मार्क्स सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल हर्ष विहार में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें स्कूल के चेयरमैन अभिषेक राणा एडवोकेट रक्षित सिंह उप चेयरमैन व समस्त स्टाफ ने हिस्सा लिया पौधारोपण करते हुए अभिषेक राणा ने कहा कि हमारे स्कूल के अंदर हर साल पेड़ लगाए जाते हैं और यह हालत है कि आज हरियाली में हमारे स्कूल बहुत अच्छी प्रगति कर रहा है क्योंकि जो व्यक्ति जिस पेड़ को लगाता है वह अपने पेड़ की देखभाल करता है और हर साल की उसकी एक रिपोर्ट तैयार करता है। अभिषेक राणा नें कहा प्रदुष्ण चरम पर है। इससे केवल और केवल पेड़ पौधे ही बचा सकते हैं। हम जितने अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे वातावरण उतना ही शुद्ध रहेगा। अभिसिक कहते हैं यदि इस ओर तेजी से काम किया जाए तो आक्सीजन की कमी ही नहीं होगी। लेकिन दुर्भाग्य है कि इस ओरजागरूकता की कमी और और लापरवाही के चलते धीमी गति से काम होता है। जिसका खामियाजा हम सभी भुगत रहे हैं। कार्यक्रम में चौधरी प्रीति चौधरी रक्षित चौधरी जूही मुकेश विशाल अमित देवव्रत सिंह शामिल हुए। पौधारोपण से पहले सुबह अभिषेक राणा ने अपने निवास ज्योति नगर पर आर्य समाज दुर्गापुरी विस्तार के माध्यम से एक हवन का आयोजन किया गया जिसमें काफी लोगों ने हिस्सा लिया सर्व धर्म सभा आयोजित की गई जिसमें कोरोना में दिवंगत हुए सभी लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित दी गई और भगवान से प्रार्थना की गई कोरोना महामारी का सर्वनाश करें हवन में सुमन सिंह प्रधानाचार्य विनोद राणा संदीप चौधरी विनेश चौधरी डॉ प्रियंका भी शामिल हुए।

Check Also

कर्नाटक में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल

THE BLAT NEWS: बेलगावी । कर्नाटक में बेलगावी जिले में सांबरा हवाईअड्डे के समीप मंगलवार …