प्रतापगढ़ (उप्र) । जिले के थाना कोहडौर क्षेत्र के सराय शंकर चिगुड़ा गांव के रहने वाले दंपति ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया और एसआरएन अस्पताल, प्रयागराज में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी), नगर अभय पाण्डेय ने बताया कि थाना कोहडौर क्षेत्र के सराय शंकर चिगुड़ा गांव के रहने वाले नीलेश वर्मा (22) का अपनी भाभी की रिश्तेदार रौशनी (19) से प्रेम संबंध था, दोनों ने छह माह पहले एक मंदिर में शादी की थी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम दोनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। परिजनों ने उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एसआरएन अस्पताल, प्रयागराज रेफर कर दिया। उपचार के दौरान देर रात दोनों की मौत हो गयी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
The Blat Hindi News & Information Website