कोविड टाइम में वर्चुअल के माध्यम से सिंधी भाषा के उत्थान पर चर्चा

लखनऊ । कोविड टाइम में उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी आगामी 06 जून को शाम 04 बजे से 06 बजे तक वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया है। वर्चुअल संगोष्ठी में सिंधी भाषा के तमाम विद्वान भाषायी उत्थान पर चर्चा करेंगे। उक्त जानकारी संगोष्ठी की संयोजिका और सिंधु युथ क्लब के महिला इकाई की मुख्य सचिव स्वाति पंजवानी ने दी।

उन्होंने बताया कि सिंधी संगोष्ठी का विषय ‘सिंधी भाषा जो वाधारो कीं अं कजे, सुझाव ऐं असांजूं कोशिशू’ रखा गया है। इसमें सिंधी अकादमी के सदस्य लीलाराम सचदेवा, सिंधी साहित्यकार रमेश लालवानी, फिरोजाबाद के महात्मा गांधी बालिका विद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ तुलसी देवी, आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान में अनुसंधान सहायक जानकी जेठवानी, कानपुर से सिंधी शिक्षिका पुष्पा मध्यान, सीतापुर से सिंधी समाज सेवी अनीशा तेजवानी वक्ताओं के रूप में शामिल रहेंगे।

उन्होंने बताया कि सिंधी संगोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी करेंगे। संगोष्ठी में सिंधी भाषा के उत्थान के लिए कार्य कर रही अकादमी के निदेशक कल्लू प्रसाद द्विवेदी विशेष रूप से आमंत्रित रहने वाले हैं।

Check Also

राशन कार्ड से वंचित परिवारों की पहचान बनेगी फैमिली आईडी

औरैया । जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जनपद वासियों को फैमिली आईडी बनाने – बनवाने …