नई दिल्ली । लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने नागालैंड के मोन जिले में भड़की हिंसा का आज मुद्दा उठाया और सरकार से इस बारे में स्थिति देश के समक्ष रखने की मांग की। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी सदस्यों की चिंता पर कहा कि गृहमंत्री अमित शाह इस संबंध में सदन में बयान देंगे। गौरतलब है कि नागालैंड के मोन जिले में हिंसा के दौरान सुरक्षा बलों की गोलाबारी में 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य कई घायल हुए हैं। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, द्रमुक के टी आर बालू ने यह मामला उठाया और कहा कि सरकार को बस बारे में बयान देना चाहिए और वहां की असली स्थिति क्या है इस बारे देश को बताना चाहिए। इस पर श्री जोशी ने कहा कि गृहमंत्री इस बारे में सदन में बयान देंगे। कुछ अन्य सदस्य जब यह मामला उठाने लगे तो अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि जब सरकार ने कह दिया है कि इस बारे में गृहमंत्री बयान देंगे तो मामले को उठाने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो सदस्यों को इस पर बोलने का मौका दिया जाएगा।
The Blat Hindi News & Information Website