करण जौहर ने शेयर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की तस्वीर

मुंबई । बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर इन दिनों फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बना रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे। रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और करण जौहर इन दिनों दिल्ली में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के नाइट आउट की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज को रणवीर और आलिया बेहद स्टालिश अंदाज में दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर करण जौहर ने कैप्शन लिखा, “रॉकी औऱ रानी नाइट आउट पर!” इन तस्वीरों पर आलिया की मां सोनी राजदान ने कमेंट कर लिखा, ‘आइकॉनिक’ साथ ही हार्ट और फायर के इमोजी भी शेयर किए हैं। गौरतलब है कि फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के जरिए करण जौहर लंबे वक्त बाद फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी भी अहम किरदार में नजर आएगी।

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …