बामबोलिम । मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के शनिवार की रात को खेले गये मैच में यहां बेंगलुरू एफसी को 3-1 से शिकस्त दी।
इगोर एंगुलो ने नौवें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर मुंबई सिटी का खाता खोला। क्लीटन सिल्वा ने 20वें मिनट में फ्री किक पर गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। मध्यांतर तक दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर थी।
मोर्तादा फाल ने 54वें मिनट में हेडर से गोल करके मुंबई सिटी को फिर से आगे कर दिया जबकि यगोर कताऊ ने 85वें मिनट में उसकी जीत सुनिश्चित की।
मुंबई सिटी की चार मैचों में यह तीसरी जीत है जिससे उसके नौ अंक हो गये हैं। इससे वह तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। बेंगलुरू को दूसरी हार का सामना करना पड़ा और उसके चार मैचों में चार अंक हैं।
The Blat Hindi News & Information Website