नई दिल्ली । सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी टेक महिंद्रा ने करीब 466 करोड़ रुपये में एक्टिवस कनेक्ट की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। टेक महिंद्रा ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसके मुताबिक घरों पर काम करने वाले उपभोक्ताओं को सेवाएं देने वाली अमेरिकी कंपनी एक्टिवस कनेक्ट के अधिग्रहण से टेक महिंद्रा को कार्यस्थल समाधान के क्षेत्र में मजबूती मिलेगी। वर्ष 2018 में गठित एक्टिवस कनेक्ट के करीब 1,750 कर्मचारी हैं और गत 31 दिसंबर 2020 को समाप्त अमेरिकी वित्त वर्ष में उसका राजस्व 1.7 करोड़ डॉलर रहा था।
The Blat Hindi News & Information Website