टेक महिंद्रा ने अमेरिकी कंपनी का किया अधिग्रहण

नई दिल्ली । सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी टेक महिंद्रा ने करीब 466 करोड़ रुपये में एक्टिवस कनेक्ट की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। टेक महिंद्रा ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसके मुताबिक घरों पर काम करने वाले उपभोक्ताओं को सेवाएं देने वाली अमेरिकी कंपनी एक्टिवस कनेक्ट के अधिग्रहण से टेक महिंद्रा को कार्यस्थल समाधान के क्षेत्र में मजबूती मिलेगी। वर्ष 2018 में गठित एक्टिवस कनेक्ट के करीब 1,750 कर्मचारी हैं और गत 31 दिसंबर 2020 को समाप्त अमेरिकी वित्त वर्ष में उसका राजस्व 1.7 करोड़ डॉलर रहा था।

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …