दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने 1.2 करोड़ की तस्करी का माल पकड़ा

नई दिल्ली । दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने तस्करी कर लाए जा रहे 1.2 करोड़ रुपये मूल्य के 2,800 किलो वजन के साज- श्रृंगार (कॉस्मेटिक) सामान को पकड़ा है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एयर कार्गो निर्यात आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों ने 29 नवंबर को ‘न्यू कूरियर टर्मिनल’ पर एक आयातित खेप को रोका।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘जांच में 2800 किलो वजन वाले पाकिस्तान में बने कॉस्मेटिक उत्पादों की तस्करी का मामला सामने आया। पकड़े जाने से बचने के लिए घरेलू सामानों की आड़ में अबु धाबी के रास्ते सामान भेजा जा रहा था।’’ तस्करी कर लाये जा रहे सामान का मूल्य 1.2 करोड़ रुपये है। मंत्रालय ने कहा कि दोषी को पकड़ने के लिये मामले की जांच जारी है

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …