उप्र के गांव में रेबीज से संक्रमित कुत्ते ने स्कूल जा रहे 10 बच्चों को काटा

मुजफ्फरनगरठ । उत्तर प्रदेश के शामली जिले में स्कूल जा रहे 10 बच्चों को रेबीज से संक्रमित के कुत्ते ने काट लिया। घटना की जानकारी शनिवार को प्राप्त हुई।

ग्राम प्रधान मुबारक अली ने बताया कि घटना कैराना पुलिस थानांतर्गत जहानपुर गांव में शुक्रवार को हुई जब संक्रमित कुत्ते ने बच्चों को काट लिया।

उन्होंने कहा कि चार बच्चों – सादिक (चार साल), महक (चार साल), इंशा (10 साल) और श्याम (सात साल) को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में आक्रोशित गांववालों ने कुत्ते को मार दिया।

Check Also

दंगाइयों का इलाज ही डंडा है, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा को …

16:31