-सीएम ने शिव थापा को 3 लाख रुपये का चेक किया भेंट
गुवाहाटी । अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बॉक्सर शिव थापा ने शुक्रवार को जनता भवन (असम सचिवालय) स्थित सीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने दुबई में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हाल ही में मिली सफलता के लिए थापा को बधाई देते हुए उन्हें राज्य खेल नीति के तहत तीन लाख रुपये का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने शिव थापा को उनके खेल कैरियर के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य में राज्य सरकार से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री से शिव थापा की मुलाकात के दौरान खेल एवं युवा मामलों के मंत्री विमल बोरा, विधायक मृणाल सैकिया और मनाब डेका, खेल विभाग के आयुक्त और सचिव मलय बोरा, निदेशक खेल पबित्र राम खाउंड, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के उपाध्यक्ष संतू कलिता, बीएफआई सचिव हेमंत कलिता भी मौजूद थे।
The Blat Hindi News & Information Website