अबुधाबी । इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद की हैट्रिक के दम पर दिल्ली बुल्स ने अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां ‘टीम अबुधाबी’ को 49 रन से शिकस्त देकर सत्र की सातवीं जीत दर्ज की।
दिल्ली ने पांच विकेट पर 135 रन बनाने के ‘टीम अबुधाबी’ को निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट पर 86 रन ही बनाने दिये। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान में पहुंच गयी है।
‘टीम अबुधाबी’ को शीर्ष दो में पहुंचने के लिए मैच में कम से कम 108 रन की जरूरत थी लेकिन टीम का स्कोर 10 गेंद के अंदर एक विकेट पर 41 रन से सात विकेट पर 67 रन हो गया।
राशिद ने अपने दूसरे ओवर में खतरनाक लियाम लिविंगस्टोन (29), कोलिन इनग्राम ( शून्य) और जैमी ओवरटन (शून्य) को लगातार गेंदों पर चलता किया।
इससे पहले दिल्ली बुल्स के लिए रहमानुल्ला गुरबाज (69) और शेरफेन रदरफोर्ड (52) ने सबसे ज्यादा रन बनाये थे।
The Blat Hindi News & Information Website