बेंगलुरू । महिला हॉकी टीम की मध्यपंक्ति की अनुभवी खिलाड़ी नमिता टोप्पो ने बताया कि भारतीय खिलाड़ी तोक्यो के समय को ध्यान में रख कर ओलंपिक के लिए तैयारी कर रहे हैं। तोक्यो खेलों के शुरू होने में 50 दिनों से भी कम समय बचा है ऐसे मेंभारतीय महिला ओलंपिक कोर संभावित समूह के सदस्यों में काफी उत्साह है। टीम फिलहाल यहां साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) केंद्र में जैव-सुरक्षित वातावरण (बायो-बबल) में अभ्यास कर रही है। टोप्पो ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘फिटनेस पर ध्यान देना सबसे अहमियत वाली चीज है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तोक्यो में मौसम काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है और हमारे अभ्यास सत्रों की योजना इस तरह से बनाई गई है कि हमारी जैविक घड़ी उस समय के मुताबिक है जैसा तोक्यो में मैच खेलते समय होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उस मैच के लिए जरूरी लय हासिल करने के लिए बहुत सारे आंतरिक मुकाबले भी खेल रहे हैं। खेल शुरू होने में 50 दिनों से भी कम समय बचा है और टीम में बहुत उत्साह है। हम किसी बाहरी चीज (कारक) से अपने उत्साह को प्रभावित नहीं होने दे रहे हैं।’’ भारतीय टीम के लिए 160 से अधिक मैच खेल चुकी टोप्पो रियो खेलों (2016) में 36 साल बाद ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारतीय टीम की सदस्य थी। तोक्यो 2020 के लिए टीम के 16 खिलाड़ियों का अभी चयन होना बाकी हैऔर टोप्पो से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और कई युवा खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘पिछले तीन वर्षों में, युवा खिलाड़ियों के एक बहुत ही प्रतिभाशाली समूह ने सीनियर कोर ग्रुप में जगह बनाई है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय दौरों में टीम के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, और उन्हें एशियाई सहित बड़े टूर्नामेंटों खेलने का अनुभव भी प्राप्त हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में किसी भी खिलाड़ी के लिए यह नहीं कहा जा सकता कि टीम में उसकी जगह पक्की है।
Check Also
मुम्बई सिटी की डिफेंस और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के हमलों के बीच होगा मुकाबला
मुम्बई । मुम्बई सिटी एफसी (आइलैंडर्स) की टीम सोमवार को मुम्बई फुटबॉल एरिना में शाम …