संदिग्धावस्था में फांसी लगने से मौत, हत्या का आरोप

फिरोजाबाद । थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में फांसी लगने से मौत हो गयी। मृतका के मायका पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस षव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव षेख की सराय निवासी काॅजल (20) पत्नी विलाल अली की संदिग्ध परिस्थतियों में फांसी लगने से मौत हो गयी। काॅजल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इधर सूचना मिलते ही सैफई निवासी मृतका के मायका पक्ष के लोग भी आ गये। उन्होंने बताया कि काॅजल का 6 माह पूर्व निकाह हुआ है। मृतका के मायका पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुये सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।

Check Also

धर्मांतरण केस में HC का दो टूक: अमेरिकी नागरिक पर गंभीर आरोप, तत्काल रिहाई संभव नहीं

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को एक अमेरिकी नागरिक द्वारा दायर उस याचिका पर तुरंत विचार …