पीकेएल का आठवां सत्र 22 दिसंबर से बेंगलुरू में

बेंगलुरू । प्रो कबड्डी लीग का आठवां सत्र 22 दिसंबर से यहां शुरू होगा जो दर्शकों के बिना खेला जायेगा। आयोजक मशाल स्पोटर्स ने पहले चार दिन तीन तीन मैचों कराने का फैसला लिया है। पीकेएल आठवां सत्र यू मुंबा और बेंगलुरू बुल्स के मैच से शुरू होगा। इसके बाद तेलुगू टाइटंस का सामना तमिल थलाइवा से होगा। वहीं यूपी योद्धा की टक्कर गत चैम्पियन बंगाल वारियर्स से होगी। कोरोना महामारी के मद्देनजर खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर शेरेटन ग्रांड बेंगलुरू व्हाइटफील्ड होटल एंड कंवेंशन सेंटर में समूचे आयोजन स्थल को बायो बबल में बदल दिया गया है।बारह टीमें यहीं रहेंगी और खेलेंगी।

Check Also

एफआईएच हॉकी स्टार्स अवार्ड्स के लिए नामित हुए हरमनप्रीत सिंह, पीआर श्रीजेश

नई दिल्ली । भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा पुरुष खिलाड़ी ऑफ …