कंपाला । युगांडा की सेना ने कहा कि विद्रोही एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एडीएफ) के खिलाफ कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) के बलों के साथ उसका संयुक्त सैन्य अभियान जारी रहेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंगलवार को विद्रोही संगठन के खिलाफ शुरू किए गए हवाई हमले जारी थे। सेना ने मंगलवार सुबह किए गए हमलों के बारे में कहा, उसने एडीएफ के कई ठिकानों पर हमला करने के लिए हवाई और तोपों का इस्तेमाल किया। एक संगठन पर पूर्वी डीआरसी में तबाही मचाने और युगांडा की राजधानी कंपाला में बम विस्फोट करने का आरोप है। हालांकि, बयान में किसी के हताहत होने की संख्या का जिक्र नहीं किया गया है।