उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहने का अनुमान: आईएमडी

नई दिल्ली । भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिसंबर से फरवरी तक उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान के सामान्य या सामान्य से अधिक रहने का अनुमान लगाया है।

आईएमडी ने बुधवार को कहा कि दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों और हिमालय की तराई से लगते कुछ इलाकों में आगामी सर्दी के मौसम में न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है।

आईएमडी ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान के सामान्य से नीचे रहने का अनुमान है।

 

Check Also

सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में छह आरोपितों के खिलाफ दूसरा आरोपपत्र दाखिल किया

नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नीट यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले में छह …