नवागत डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने चार्ज संभाला

लखीमपुर खीरी । गुरुवार की देर रात तबादले के बाद नवागत डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया शुक्रवार को चार्ज संभालने जनपद लखीमपुर खीरी पहुंचे। जहां सीडीओ अरविंद सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह समेत जिलास्तरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद जिला कोषागार में डीएम ने पदभार ग्रहण किया। प्रमोशन से वर्ष 2012 में आईएएस बने डॉ अरविंद कुमार चौरसिया पहले अपर निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ में अपर निदेशक थे, जबकि यहां करीब तीन साल से अधिक समय से तैनात जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को जिलाधिकारी मुरादाबाद बनाया गया।

कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया। डीएम ने कहा है कि सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी टीम भावना से काम करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र जनता को लाभान्वित करें। इस दौरान एडीएम अरुण कुमार सिंह, एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी आंनद कुमार आदि मौजूद रहे।

Check Also

आजादी की जंग में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिवीरों के लिए तर्पण

वाराणसी । स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिवीरों को पितृपक्ष में …