लंडन । प्रीमियर लीग में रविवार को खेले गए चेल्सी और मैनचेस्टर यूनाइटेड का मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया।
यूनाइटेड के खिलाड़ी जादोन सांचो ने 50वें मिनट में खेल का अपना पहला प्रीमियर लीग गोल किया, लेकिन चेल्सी के मिडफील्डर ने 69वें मिनट में यूनाइटेड के खिलाड़ी से हुई पेनल्टी में फाउल लेकर गोल कर दिया। ऐसे में दोनों टीमों ने एक-एक की बढ़त के साथ मैच को ड्रॉ कर दिया।
बता दें कि अगला मैच गुरुवार दो दिसंबर को वॉटफोर्ड और चेल्सी द्वारा खेला जाना है। जिसमें वॉटफोर्ड इस समय 16 नंबर पर है जिसमें उसने अभी तक 13 मैचों में सिर्फ चार मैच जीते है। आखिरी पांच में दो मैच जीते हैं।
वहीं, चेल्सी 9 मैच जीतकर नंबर एक पर बनी हुई है। आखिरी के पांच मैचों में उसने तीन मैच में जीत हासिल की है।