गले में जकड़न के कारण पांचवें दिन मैदान पर नहीं उतरे साहा

कानपुर । गले में जकड़न के कारण भारतीय विकेटकीपर रिधिमान साहा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को मैदान पर नहीं उतरे। साहा ने चौथे दिन 61 रन की पारी खेली थी जिसकी बदौलत पांच विकेट 51 रन पर गंवाने के बाद भारत ने वापसी की। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘‘रिधिमान साहा के गले में जकड़न है। इससे विकेटकीपिंग में उसकी मूवमेंट पर असर पड़ रहा था। उनकी जगह पांचवें दिन केएस भरत विकेटकीपिंग करेंगे।’’ साहा को ऋषभ पंत की जगह टीम में रखा गया था क्योंकि पंत को विश्राम दिया गया है।

Check Also

भारतीय रेसलर अमन सेहरावत पर लगा एक साल का बैन, एशियन गेम्स से भी रहेंगे बाहर

पेरिस ओलंपिक 2024 ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सेहरावत मुश्किल में आ गए हैं। उनके ऊपर भारतीय …