मुंबई । तेलुगू फिल्मों के कोरियोग्राफर शिवा शंकर को हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया। शिवा शंकर का कई दिनों से इलाज चल रहा था और इसमें ऐक्टर सोनू सूद मदद कर रहे थे। शिवा के निधन पर कई ऐक्टर्स और फिल्ममेकर्स ने शोक जताया है। सोनू सूद ने भी शिवा की तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है।
कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद शिवा शंकर की हालत बिगड़ती जा रही थी। उनके बड़े बेटे भी कोरोना से संक्रमित हैं और उनका भी इलाज चल रहा है। रविवार रात शिवा शंकर के निधन के बाद सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा, ‘शिवा शंकर मास्टर जी के निधन की खबर ने मेरा दिल तोड़ दिया है। मैंने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की मगर भगवान को कुछ और ही मंजूर था। मैं मास्टर जी को हमेशा मिस करूंगा। भगवान उनके परिवार को इस नुकसान को सहने की क्षमता दे। सिनेमा हमेशा आपको याद करेगा सर।’
तेलुगू डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा, ‘यह जानकर दुख हुआ कि मशहूर कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर गारू का निधन हो गया। उनके साथ ‘मगाधीरा’ में काम करने का अनुभव यादगार रहा। उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं।’
बता दें कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद शिवा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद सोनू सूद उनकी मदद के लिए आगे आए थे। सोनू सूद के अलावा ऐक्टर धनुष भी शिवा शंकर की मदद को आगे आए थे और उन्होंने भी फाइनैंशल हेल्प की थी। शिवा शंकर ने तेलुगू और तमिल फिल्मों में कोरियोग्राफी के अलावा ऐक्टिंग भी की थी।
The Blat Hindi News & Information Website