कमीडियन मुनव्वर फारुकी के सपोर्ट में आईं स्वरा भास्कर, बोलीं- यह शर्मनाक है, हमें माफ करना

मुंबई । स्टैंडअप कमीडियन मुनव्वर फारुकी ने हाल में सोशल मीडिया में इस बात पर बेहद दुख जताया था कि बेंगलुरु में उनका 12वां शो भी कैंसल कर दिया गया। मुन्नवर फारुकी इसी साल इंदौर में अपने एक विवादित शो के चलते जेल भी गए थे जिस पर कुछ लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था। लगातार कैंसल होते शोज के बाद मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर अपने स्टेज करियर के खत्म होने की घोषणा कर दी। इसके बाद स्वरा भास्कर, मोहम्मद जीशान अयूब और कमीडियन कुणाल कामरा सहित कई लोग उनके सपोर्ट में सामने आए हैं।

इसके बाद मुनव्वर के सपोर्ट में आते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा, ‘नफरत और कट्टरता का प्रोजेक्ट हमेशा एक मुखर, तार्किक, पढ़े-लिखे और प्रतिभाशाली ‘अन्य’ से नफरत करती है जो लोगों से अपनी पहचान से परे जुड़ते हैं। कोई गलती मत करना मुनव्वर, उमर खालिद और अन्य। ऐसी मुखर मुस्लिम हमेशा हिंदुत्व के लिए खतरा हैं।’ एक अन्य ट्वीट में स्वरा ने लिखा, ‘यह बेहद दुखद और शर्मनाक है कि एक समाज के तौर पर हमने कैसे ऐसी बदमाशी को नॉर्मल समझ लिया है। हमें माफ करना मुनव्वर।’

मुनव्वर के सपोर्ट में ऐक्टर मोहम्मद जीशान अयूब ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक समाज के तौर पर हम एक बार फिर फेल हो गए। लेकिन मुनव्वर भाई, उम्मीद मत छोड़ो… तुम्हें जल्द स्टेज पर वापस देखने की इच्छा रखता हूं।’

बेंगलुरु पुलिस ने स्टैंडअप कॉमिडी शो को आयोजित करने वाले लोगों को लेटर लिखकर मुनव्वर के शो को कैंसल किए जाने की बात कही थी। यह मुनव्वर का पिछले 2 महीने में यह लगातार 12वां शो था जोकि कैंसल कर दिया गया। बता दें कि बेंगलुरु पुलिस ने मुनव्वर के शो के ऑर्गनाइजर्स को कहा था कि कई संगठन शो का विरोध कर रहे हैं जिसके कारण समाज में सार्वजनिक शांति और सद्भाव को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके कारण मुनव्वर के शो को कैंसल कर दिया जाना चाहिए।

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …