मारबेला (स्पेन) । भारत की अदिति अशोक और त्वेसा मलिक तीसरे दौर में बेहतर प्रदर्शन के साथ यहां एंडालूसिया कोस्टा डेल सोल ओपन डि एस्पाना गोल्फ टूर्नामेंट में क्रमश: संयुक्त 14वें और 36वें स्थान पर पहुंच गईं।
तीसरे दौर में अदिति ने एक अंडर 71 जबकि त्वेसा ने दो अंडर 70 का स्कोर बनाया। अदिति ने तीन बर्डी की लेकिन वह दो बोगी भी कर गई जबकि त्वेसा ने तीन बर्डी और एक बोगी की।
स्थानीय दावेदार कार्लोवा सिंगाना ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए तीसरे दौर के बाद तीन शॉट की बढ़त बना रखी है।
पहले दो दौर में 70 और 66 के स्कोर के बाद स्पेन की खिलाड़ी ने दो अंडर 70 का स्कोर बनाया जिससे उनका कुल स्कोर 10 अंडर हो गया है।
The Blat Hindi News & Information Website