कोरोना के आंकड़े झूठे, मगर लोगों की पीड़ा सच्ची है : राहुल

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के दौरान मृतकों की संख्या गलत बताने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि सरकार झूठे आंकड़े देकर मृतक परिजनों की पीड़ा को नजरंदाज कर रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को समझना चाहिए कि कोरोना के कारण जिन लोगों ने अपने खोए हैं उनका दर्द, उनकी पीड़ा को गलत आंकड़े देकर छिपाया नहीं जा सकता है। श्री गांधी ने ट्वीट किया, “कोविड मृतकों के परिवारों की कहानियाँ सच्ची हैं, उनका दुख-दर्द सच्चा है। सरकार के आँकड़े झूठे हैं। सच्चे आँकड़े बताने होंगे और मुआवज़ा।”

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …