सहारनपुर । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिसंबर को सहारनपुर में स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम प्रस्तावित यूनिवर्सिटी के परिसर पुवांरका में ही होगा। व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र को नोडल अफसर बनाया गया है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने रविवार को बताया कि लखनऊ से संकेत मिले हैं कि सहारनपुर में बनने वाली मां शाकुंभरी देवी स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास दो दिसंबर को होगा। इसमें गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाग लेंगे। इस दौरान पुवांरका में ही दोनों नेता एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अमित शाह और योगी के आने के संकेत मिलते ही प्रशासन और शिक्षा विभाग एकाएक सक्रिय हो गया। डीएम ने व्यवस्थाओं को लेकर अफसरों को निर्देश दिए, वहीं हेलीपेड आदि की व्यवस्था के लिए भी पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने भी कवायद तेज कर दी है। भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
The Blat Hindi News & Information Website