मोदी एवं सीकर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के जमाकर्ताओं से करेंगे वर्चुअल संवाद

सीकर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को सीकर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के जमाकर्ताओं के समूह से वर्चुअल संवाद करेंगे। बैंक चेयरमैन डॉ. प्रदीप जोशी ने बताया कि जमाकर्ताओं के अंतरिम भुगतान 29 नवंबर को वेबकास्ट समारोह में किया जाएगा और इस अवसर पर श्री मोदी एवं श्रीमती सीतारमण बैंक के 10 जमाकर्ताओं के समूह से वर्चुअल संवाद करेंगे। डा जोशी ने बताया कि बैंक के जमाकर्ताओं द्वारा जमा राशि के भुगतान के लिए आवेदित क्लेम प्रस्तावों एवं बैंक द्वारा समस्त प्रस्तावों को भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्ण स्वामित्व वाली बीमा कंपनी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (डीआईसीजीसी) को त्वरित गति से प्रेषण पर बीमा संस्था ने बैंक की प्रथम दावा सूची के जमाकर्ताओं को 29 नवंबर को भुगतान जारी करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में डीआईसीजीसी मुंबई के मुख्य महाप्रबंधक वीजी वेंकट चलापथी ने उनसे संपर्क कर इस प्रयोजन के लिए बैंक जमाकर्ताओं के एक छोटे से समूह को वेबकास्ट में सम्मिलित करने का अनुरोध किया है।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …