शिवराज बस हादसा प्रभावित सीधी जिला जाएंगे

 

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिन में बस हादसे से प्रभावित सीधी जिले के दौरे पर रहेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने दिन में राजधानी में आयोजित होने वालीं अपनी सभी बैठकें निरस्त कर दी हैं। वे बारह बजे भोपाल से विमान से प्रस्थान कर रीवा पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा सीधी, रामपुरनैकिन और चुरहट आदि स्थानों पर पहुंचेंगे। वे सीधी जिले में प्रभावित परिवारों से मिलने के साथ ही अधिकारियों से मिलकर हादसे के संबंध में जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दे सकते हैं। श्री चौहान दोपहर में रीवा होते हुए वापस भोपाल आएंगे।

Check Also

गांधी शास्त्री जयंती के अवसर पर निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

प्रयागराज  भाविनी वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत संचालित भाविनी डे केयर सेंटर अशोक नगर के प्रांगण …