नानटुकेट (अमेरिका) । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ‘थैंक्सगिविंग’ की छुट्टियों के दौरान शुक्रवार को करीब एक घंटे नानटुकेट में खरीदारी की और ‘क्रिसमस ट्री’ को लाइट से सजाने के वार्षिक कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान बाइडन के साथ उनके कुछ पोते-पोतियां भी थे। बाइडन और उनका परिवार मैसाचुसेट्स द्वीप पर थैंक्सगिविंग की छुट्टियां बिता रहा है, जहां उन्होंने अपने मित्र और अरबपति परोपकारी डेविड रूबेनस्टीन का एक शानदार परिसर किराए पर लिया है।
नानटुकेट के बाजार में जब बाइडन अचानक परिवार के साथ पहुंचे, तो उन्हें देखकर हैरान कुछ लोग चिल्लाने लगे, ‘‘अरे जो, हम आपसे प्यार करते हैं, जो।’’ एक व्यक्ति को 79 वर्षीय राष्ट्रपति से यह कहते सुना गया कि वह सामने से देखने पर अधिक युवा लगते हैं।
बाइडन ने शुक्रवार को अपनी पत्नी जिल और बच्चों हंटर एवं एश्ले और अपने पोते-पोतियों के साथ रेस्तरां में मध्याह्न भोजन किया। ‘थैंक्सगिविंग डे’ के बाद ऐसा करना पारिवारिक परम्परा हैं। इसके बाद बाइडन ने कुछ खरीदारी की और फिर पूरा परिवार नानटुकेट में क्रिसमस ट्री को लाइट से सजाने के वार्षिक समारोह में शामिल हुआ।