नई दिल्ली । कांग्रेस ने कहा है कि यह पार्टी त्याग, तपस्या और संघर्ष की प्रतीक हैं और जो लोग इसे छोड़कर अन्य दलों में शामिल हो रहे हैं वे बरसाती मेंढक की तरह हैं कि जहां उन्हें अपना भविष्य नजर आता हैं वे वहीं चले जाते हैं लेकिन ऐसा करके वे अपना ही नुकसान कर रहे हैं।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के वरिष्ठ प्रवक्ता डा़ नरेश कुमार ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि कांग्रेस की स्थापना 1885 में हुई थी और पार्टी की अगुवाई में देश में व्यापक पैमाने पर संघर्ष तथा आंदोलन चलाए गए और इसकी बदाैलत देश आजाद हुआ। उन 62 वर्षों में कांग्रेस पार्टी और इसके नेताओं ने देश के विकास के लिए अनेक त्याग किए तथा उनकी तपस्या से देश का विकास भी हुआ। कांग्रेस के नेताओं ने देश के लिए अपने हितों की कुर्बानी देकर भारत का विकास किया और पंडित नेहरू जी ने देश को इंजीनियरिंग , चिकित्सा तथा प्रबंधन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए बड़े बड़े बांधों, भारतीय प्रौद्याेगिकी संस्थान और भारतीय प्रबंधन संस्थानों की स्थापना की थी।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता हर राज्य में जाकर लाेगों को मुफ्त बिजली पानी और अन्य सुविधाएं देने की बात कर दिल्ली मॉडल का ढिंढोरा पीट कर रहें है, वह सब ढकोसला है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद यह बताएं कि उन्होंने दिल्ली का कौन सा विकास किया है । राजधानी में वायु प्रदूषण और शिक्षा के क्षेत्र में बुरा हाल है लेकिन वह डींगे मारने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुरा हाल है और यहां चिकित्सकों को वह कांट्रेक्ट पर रख रहे हैं, रोजाना किसी ना किसी अस्पताल के चिकित्सक तथा नर्सें हड़ताल पर रहती हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राजधानी दिल्ली में इस समय श्री केजरीवाल के वादों से लोग तंग आ चुके हैं। वर्ष 2020 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता कम हुई और उसके 62 विधायक ही जीत सके थे लेकिन अगर इतने विधायकों के बावजूद वह अन्य पार्टी के नेताओं को अपने यहां बुला रहे हैं तो इससे साफ पता चलता है कि उनके पास ऐसा कोई कार्यकर्ता नहीं है जो लोगों से जुड़ सके और आगामी नगर निगम चुनावों में अपनी हार को देखकर वह अन्य दलों के नेताओं को शामिल कर रहे हैं। यह केजरीवाल का बड़बोलापन है कि वह दूसरी पार्टियों के नेताओं के लिए कूड़े कचरे जैसे असभ्य शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन उन्हें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि पंजाब में उनकी पार्टी के कईं विधायक कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में कुछ कांग्रेसी नेताओं के आम आदमी में पार्टी में शामिल होने के बाद श्री केजरीवाल ने कहा था कि पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है औैर जो नेता कांग्रेस का दामन छोड़ रहे हैं वे सत्ता और पद की चाहत के चलते उस पार्टी में जा रहे हैं।
डा़ कुमार ने कहा कि जो कांग्रेसी नेता निजी स्वार्थों और पद की लालसा के कारण पार्टी छोड़ रहे हैं उन्हें यह बात भी ध्यान रखनी चाहिए कि उन्हें वर्षों तक पार्टी ने विभिन्न पदोें पर नवाजा था और ऐसे स्वार्थी नेताओं को कांग्रेस कार्यकर्ता कभी माफ नहीं करेंगे। कांग्रेस और अन्य दलों के जो नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं वे एक ऐसे डूबते जहाज पर सवार हो रहे हैं जिसका कोई भविष्य नहीं हैं और ऐसे नेताओं को अपने निर्णयों पर एक दिन पछतावा होगा।
Check Also
दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …