मारबेला (स्पेन) । भारत की अदिति अशोक ने आखिर में डबल बोगी की लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक अंडर 71 का स्कोर बनाया जिससे वह एंडालुसिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर के बाद संयुक्त आठवें स्थान पर हैं।
एक अन्य भारतीय त्वेसा मलिक ने तीन ओवर 75 का कार्ड खेला और वह संयुक्त 39वें स्थान पर हैं।
अदिति ने लगातार बर्डी बनाकर शुरुआत की और एक समय वह तीन अंडर के साथ संयुक्त बढ़त पर थी लेकिन आखिरी नौ होल में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
अदिति ने 10वें और 13वें होल में बोगी लेकिन इस बीच उन्होंने 12वें और 14वें होल में बर्डी भी बनायी। उन्होंने पार-4 वाले 15वें होल में डबल बोगी की और आखिरी तीन होल में पर स्कोर बनाकर 71 के स्कोर पर दिन का समापन किया।
त्वेसा ने केवल एक बर्डी बनायी और इस बीच चार बोगी की।
The Blat Hindi News & Information Website