ब्रायन एडम्स दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

लॉस एंजिलिस । कनाडा के संगीतकार ब्रायन एडम्स एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

वह 2022 पिरेली कैलेंडर का अनावरण करने के लिए इटली के मिलान पहुंचने के तुरंत बाद संक्रमित पाए गए। उन्होंने इतालवी टायर निर्माण कंपनी की ब्रिटेन की सहायक कंपनी द्वारा प्रकाशित इस कैलेंडर के लिए तस्वीर खिंचवाई है।

यह दूसरी बार है जब 62 वर्षीय गायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

एडम्स ने बृहस्पतिवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘यहां मैं अभी मिलानो में पहुंचा हूं और मैं एक महीने में दूसरी बार कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं तो अब मेरे लिए अस्पताल जाने का वक्त आ गया है। आपके सहयोग के लिए शुक्रिया।’’

गायक ने मिलान मालपेंसा हवाई अड्डे पर और एक एम्बुलेंस में बैठे हुए अपनी तस्वीरें भी साझा कीं। एडम्स 30 अक्टूबर को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

 

Check Also

दक्षिण कोरिया में पुलिस का जेजू एयर के कार्यालयों पर छापा

सियोल । दक्षिण कोरिया की विमानन कंपनी जेजू एयर को हालिया दुर्घटना के लिए बड़ी …