केंद्रीय मंत्री राणे ने ग्रामोद्योग आयोग के कार्यालय का दौरा किया

जयपुर । केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे बृहस्पतिवार को जयपुर पहुंचे और खादी ग्रामोद्योग आयोग के कार्यालय में अधिकारियों से खादी उत्पादों की जानकारी ली।

एक बयान के अनुसार इस अवसर पर राणे ने कहा कि मंत्रालय सूक्ष्म, लघु और मध्यम तीनों श्रेणियों में कार्य कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सके। उन्होंने कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में एमएसएमई क्षेत्र का योगदान बढ़ाने का उनका प्रयास जारी है।

आधिकारिक आांकड़े के अनुसार एमएसएमई क्षेत्र का जीडीपी में योगदान फिलहाल 30 प्रतिशत के करीब है।

झालाना स्थित खादी लाउंज में लगे उत्पादों को सराहते हुए राणे ने कहा कि यहां के उत्पाद बहुत ही अच्छे हैं और वह जल्दी जयपुर जैसे पर्यटन स्थल के अनुरूप लाउंज के नवीनीकरण का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि इससे खादी को बढ़ावा मिल रहा है।

 

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …