ह्यूस्टन । भारत के जी साथियान ने रूस के व्लादीमीर सिडोरेंको को 4-0 से हराकर विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष एकल के तीसरे दौर में जगह बनायी।
विश्व में 37वें नंबर के भारतीय ने 179वीं रैंकिंग के अपने प्रतिद्वंद्वी को 11-9, 11-9, 11-8, 11-6 से हराया। उनका अगला मुकाबला विश्व में 17वें नंबर के नाईजीरियाई खिलाड़ी अरुणा कादरी से होगा।
भारत के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी और विश्व में 30वें नंबर पर काबिज शरत कमल मंगलवार को पहले दौर में हार गये थे।
शरत हालांकि साथियान के साथ पुरुष युगल और अर्चना कामथ के साथ मिश्रित युगल में अब भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
शरत और अर्चना ने अल्जीरिया के सामी खेरोफ और कातिया केसाकी को 3-0 से हराकर अंतिम 32 में जगह बना ली है।
साथियान और मनिका बत्रा को पहले दौर में बाई मिली है और उनका अगला मुकाबला प्यूर्तोरिको के एड्रियाना डियाज और ब्रायन अफानडोर से होगा।
मनिका और अर्चना को महिला युगल में पहले दौर में बाई मिली है।
The Blat Hindi News & Information Website