भारतीय मानक ब्यूरो ने खिलौना उद्योग के विनियमन पर चर्चा की

नई दिल्ली । सरकार संचालित भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने बृहस्पतिवार को देश भर में बेचे जाने वाले खिलौनों के लिए गुणवत्ता मानक तय करने के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए खिलौना क्षेत्र में विनियमन के महत्व पर चर्चा की।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के तहत बीआईएस द्वारा आयोजित वेबिनार में सुरक्षा पहलुओं और खिलौनों के परीक्षण पर चर्चा की गयी।

खिलौना क्षेत्र में विनियमन के महत्व, निर्यात की गुंजाइश और खिलौना उद्योग में हाल की प्रगति एवं नवाचारों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

इसके अलावा, खिलौनों के विकास में डिजाइन और खेल की भूमिका, विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों में सीखने के कौशल को विकसित करने में खिलौनों के ज्ञान संबंधी मूल्य पर भी वेबिनार में चर्चा की गयी।

चर्चा में खिलौना विनिर्माताओं, फिक्की, टीएआईटीएमए जैसे उद्योग निकायों के अलावा राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, परीक्षण प्रयोगशालाओं सहित अन्य ने हिस्सा लिया।

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …