मैक्सिको में पुल से लटके मिले तीन शव

मैक्सिको सिटी । मैक्सिको के अधिकारियों को जाकाटेकास राज्य में एक राजमार्ग पर एक पुल से लटकते तीन शव मिले हैं। पिछले हफ्ते राज्य में दस शव मिले थे।

जाकाटेकास राज्य की लोक सुरक्षा एजेंसी ने एक वक्तव्य में बताया कि ये तीन शव मंगलवार को सान जोस दे लॉर्डेस शहर में मिले।

मादक पदार्थ गिरोहों के बीच जाकाटेकास में आधिपत्य जमाने को लेकर संघर्ष होता रहता है। एक हफ्ते पहले एक अन्य शहर में दस शव मिले थे जिनमें से नौ शव एक पुल से लटके थे।

संघीय आंकड़ों के अनुसार, मैक्सिको में साल के पहले नौ महीनों में करीब 25,000 लोगों की हत्या हो चुकी है।

 

 

 

Check Also

दक्षिण कोरिया में पुलिस का जेजू एयर के कार्यालयों पर छापा

सियोल । दक्षिण कोरिया की विमानन कंपनी जेजू एयर को हालिया दुर्घटना के लिए बड़ी …