अल सल्वाडोर के पत्रकारों और कार्यकर्ताओं ने जासूसी सॉफ्टवेयर के प्रति आगाह किया

सैन सल्वाडोर (अल सल्वाडोर) । लातिन अमेरिकी देश अल सल्वाडोर के पत्रकारों के संगठन ने कहा है कि कुछ समाचार समूहों को बुधवार को एप्पल इंक से चेतावनी मिली है कि सल्वाडोर की सरकार द्वारा सॉफ्टवेयर की मदद से उनकी ‘संभावित जासूसी’ कराई जा रही है।

पत्रकार एसोसिएशन ने बताया कि उसे सूचना मिली है कि 23 पत्रकारों को यह चेतावनी मिली है जिनमें खोजी अखबार अल फारो और डियारियो अल मुंडो, अल डिआरियो डी होय, ला प्रेंसा ग्राफिका जैसे अखबारों के पत्रकार शामिल हैं।

अल फारो ने बताया कि यह चेतावनी उसके 12 पत्रकारों, दो नागरिक कार्यकर्ताओं और दो विपक्षी नेताओं को भेजी गई है। नागरिक समूह क्रिस्टोसल ने कहा कि उसके कार्यकारी निदेशक नोआ बुल्लॉक को इस तरह की चेतावनी मिली है। अखबार ने इसे ‘‘ निजता पर हमला और अभिव्यक्ति की आजादी पर आक्रमण’’ करार दिया है। हालांकि, एप्पल ने इस पूरे प्रकरण पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 

Check Also

दक्षिण कोरिया में पुलिस का जेजू एयर के कार्यालयों पर छापा

सियोल । दक्षिण कोरिया की विमानन कंपनी जेजू एयर को हालिया दुर्घटना के लिए बड़ी …