नई दिल्ली । कांग्रेस ने सांसद सप्तगिरि उलका समेत पांच नेताओं को बृहस्पतिवार को अलग अलग राज्यों के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन सचिवों की नियुक्ति की। लोकसभा सदस्य उलका को छत्तीसगढ़ के लिए सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही झारखंड की विधायक दीपिका पांडे सिंह को उत्तराखंड, इमरान मसूद को दिल्ली और बृजलाल खाबरी को बिहार के लिए सचिव बनाया गया है। तमिलनाडु और पुडुचेरी के सचिव एवं सह-प्रभारी की भूमिका निभा रहे संजय दत्त को अब हिमाचल प्रदेश के लिए सचिव नियुक्त किया गया है।
