अबुधाबी । बांग्ला टाइगर्स ने आलराउंड खेल का प्रदर्शन करते हुए अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में चेन्नई ब्रेव्स को 34 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।
मंगलवार की रात को यहां खेले गये मैच में चेन्नई ब्रेव्स की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 90 रन ही बना पायी। उसकी तरफ से एंजेलो परेरा ने 26 और समीउल्लाह शिनवारी ने 20 रन का योगदान दिया। बेनी हावेल (22 रन देकर दो) बांग्ला टाइगर्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे।
बांग्ला टाइगर्स को सलामी बल्लेबाज जानसन चार्ल्स (12 गेंदों पर 36 रन) और हजरातुल्लाह जजई (नौ गेंदों पर नाबाद 34) ने 19 गेंदों पर 67 रन जोड़कर तूफानी शुरुआत दिलायी जिससे फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली टीम ने केवल 4.2 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया।
चार्ल्स ने अपनी पारी में एक चौका और पांच छक्के जबकि जजई ने चार चौके और तीन छक्के लगाये। विल जैक्स पांच गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website