पत्नी ने की पति की हत्या, मासूम को भी किया घायल

फिरोजाबाद । थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत पत्नी ने पति की हत्या कर दी। वहीं मासूम बच्चे का भी सिर फोड़ कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव गुरैया सुहेलपुर निवासी नरेन्द्र उर्फ सचिन यादव (33) पुत्र रामप्रकाश ने करीब चार साल पहले गांव की ही लड़की रितु बघेल के साथ कोर्ट मैरिज की थी। इस शादी से उन्हें तीन वर्ष का बेटा है। सचिन यादव पहले से शादीशुदा था, उसकी पत्नी रीता निवासी संतोषपुर थाना बसरेहर जिला इटावा में रहती है और उसके चार बच्चे हैं। पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि विगत दो जून को सचिन यादव अपनी पहली पत्नी रीता के पास गया था, वापस घर आया तो रितु और उसके बीच कहासुनी हो गई। इस कहासुनी में मारपीट भी हुई। सचिन यादव को लोहे की किसी चीज से चोट लग गई। घायल सचिन यादव और बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया लेकिन वहां इलाज के दौरान सचिन की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी को थाने पर बिठा लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।

Check Also

आजादी की जंग में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिवीरों के लिए तर्पण

वाराणसी । स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिवीरों को पितृपक्ष में …