तार चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 13 सदस्य गिरफ्तार

फिरोजाबाद । सर्विलांस टीम, एसटीएस व थाना पचोखरा पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में बिजली के खम्भों से तार चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे भारी मात्रा में बिजली के कटे तार, तार काटने के औजार, अपराध में प्रयुक्त होने वाले वाहन तथा नकदी बरामद की गयी। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि तार चोरी की घटनायें हो रही थीं तो इसको लेकर एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया था। इसी दौरान थाना पचोखरा, सर्विलांस व एसटीएस टीम को सफलता मिली। इस शातिर गैंग के 13 बदमाशों जिसमें सरगना बब्बू उर्फ नेता जो कि हिस्ट्रीशीटर है टूण्डला थाने का वह भी शामिल है सहित सभी बदमाशों को गिरफतार कर लिया गया है। इनके कब्जे से तकरीबन 8 क्विंटल एल्युमिनियम के तार, तीन जम्बू पिकअप, तीन मोटरसाइकिल, दो तमंचा, पांच कारतूस, तीन प्लास, दो जोडी दस्ताने, तार काटने वाले कटर दो, रस्सा दो, खाली बोरे दो, 35 हजार नगद बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तों में रमेश उर्फ पप्पू उर्फ नेता पुत्र नत्थीलाल निवासी मोहम्मदाबाद थाना टूण्डला, राहुल उर्फ पिन्टू पुत्र रामसनेही निवासी हलपुरा मटसेना हाल निवासी गुरूदेव नगर फौरन सिंह का मकान थाना रसूलपुर, रविंद्रपाल उर्फ रिंकू पुत्र हरीओम सिंह निवासी बाकुन्दाखास थाना फतेहपुरसीकरी आगरा, ज्ञान सिंह उर्फ तोतला पुत्र रामकेशव निवासी आसफाबाद थाना रसूलपुर, शिवशंकर पुत्र ओमप्रकाश मोहम्मदाबाद थाना टूण्डला, लायक सिंह पुत्र धनीराम निवासी खंजापुर थाना रसूलपुर, तारा पुत्र भूपाल सिंह निवासी ग्राम इसौली थाना समशाबाद आगरा, माताप्रसाद पुत्र मोहन सिंह निवासी इसौली थाना समशाबाद आगरा, विजय पुत्र भगवान सिंह निवासी पतरायी कुठौद जनपद जालौन, बबलू उर्फ आकाश पुत्र रमेश चंद्र निवासी गली नंबर छह डाक बंगला थाना रसूलपुर, सूरज पुत्र रामप्रकाश निवासी गली नंबर सात नींबू वाला बाग थाना रसूलपुर, विष्णु राठौर पुत्र शिवचरन निवासी अनुरागनगर बकेवर थाना कमलानगर जनपद आगरा, राजकुमार पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी अनुरागनगर बकेवर थाना कमलानगर जनपद आगरा है। एसएसपी के अनुसार इस गैंग की गिरफ्तारी से निश्चित रूप से पूरे आगरा रेंज में तार चोरी की घटनाओं में कमी आयेगी। गिरफतार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया।

Check Also

बदायूं रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित

बरेली : भमोरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 अप्रैल को जनसभा की वजह से …