फिरोजाबाद । थाना दक्षिण पुलिस ने गुरूवार को फर्जी कम्पनी बनाकर लोगों से धन ऐंठने के मामले में वांछित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना दक्षिण प्रभारी सुशांत गौर ने पुलिस टीम के साथ वांछित अभियुक्त उमेश चन्द्र शर्मा पुत्र श्री रामस्वरूप शर्मा उर्फ रामप्रताप शर्मा उनकी पत्नी सरिता शर्मा, पुत्री काजल शर्मा व पुत्र विवेक शर्मा निवासीगण 590 लक्ष्मी नगर जैन खेडा थाना दक्षिण को फिरोजाबाद ब्लाक के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्तगणों द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर सतगुरू निधि प्रा. लि. व संकल्प इन्फ्रा डैवलेपर्स इण्डिया प्रा. लि. की शाखा निहारिका काम्पेक्स आगरा गेट थाना दक्षिण पर खोल कर जनता के लोगो के साथ दौगुनी धनराशि का लालच देकर करोडों रूपये ले लेना तथा किसी का भी पैसा वापस न करना तथा कम्पनी को बंद कर फरार हो जाने का आरोप है।
Check Also
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती कार्यकर्ताओं ने मनाई, गरीबों में बांटा कंबल
वाराणसी । समाजवादी पार्टी के संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्मृतिशेष मुलायम सिंह यादव …