कोलंबो । पूर्वी श्रीलंका के त्रिंकोमाली जिले में मंगलवार को एक नौका के पलटने से बच्चों सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।
‘कोलंबो गजट’ की खबर में पुलिस के हवाले से बताया गया कि नौका पर सवार अन्य 11 लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि घायलों में से कुछ भी हालत गंभीर है।
इस नौका का इस्तेमाल लोगों को एक ओर से दूसरी ओर ले जाने के लिए किया जा रहा था।