नई दिल्ली । त्रिपुरा में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्दनेजर बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर तृणमूल की ओर से दायर याचिका पर उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को सुनवाई होगी।
तृणमूल कांग्रेस ने अपनी याचिका में कहा कि उसके पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसात्मक घटनाएं अभी भी जारी हैं और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकद्में किए जा रहे हैं।
कल न्यायमूर्ति डा़ धनंजय यशवंत चंद्रचूड की अगुवाई वाली बेंच ने कहा था कि इस मामले में मंगलवार को सुनवाई होगी।