मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ 29 जुलाई 2022 को रिलीज होगी। इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘थैंक गॉड’ का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और मरुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की मुख्य भूमिकायें है। इस फिल्म में यमलोक की कहानी दिखाई जाएगी और अजय देवगन यमदूत के किरदार में नजर आ सकते हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की लव स्टोरी दिखाई जाएगी। फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी अजय देवगन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानकारी देते हुए अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा, “अगले साल बहुप्रतीक्षित फिल्म थैंक गॉड आपके लिए खुशियां लेकर आएगी। एक संदेश के साथ जीवन का ये शानदार बनाने वाली ये फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी।”
The Blat Hindi News & Information Website