ट्रक वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 19 राशि गोवंश बरामद, तीन पशु तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वृहस्पतिवार को थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा बहादुरपुर चौकी एनएच-28 के पास से एक ट्रक संख्या यूके17-सीए-3796 से तस्करी कर ले जायी जा रही 19 राशी गोवंशीय पशु (15 राशी जिन्दा व 04 राशी मृत) की बरामदगी की गयी है तथा मौके से तीन अभियुक्त शमशाद पुत्र शहीद सा. सरधाना थाना सरधाना जनपद मेरठ, शदीक पुत्र इमाम सा. सरधाना थाना सरधाना जनपद मेरठ, तथा सुल्तान कालू पुत्र लालची सा. मडियाई थाना सरधाना जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्र के अनुसार गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर तरयासुजान थाने पर मु.अ.स 179/2021 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि. में अभियोग पंजीकृत कर तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. दीपक सिंह, हे. का. उदयभान मिश्र, हे. का. विजय सिंह, का. अवधेश यादव शामिल रहे।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …