बार्सिलोना । जावी हर्नांडिज ने बार्सिलोना के कोच के तौर पर जीत से शुरूआत की और टीम ने स्पेनिश लीग के फुटबॉल मुकाबले में इस्पानयोल पर 1-0 से जीत दर्ज की।
बार्सिलोना के लिये मेम्फिस डीपे ने 48वें मिनट में पेनल्टी से गोल किया।
जावी ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं खुश हूं लेकिन स्पष्ट हो गया है कि हमें सुधार करना होगा। ’’
स्पेनिश लीग में बार्सिलोना छठे स्थान पर पहुंच गया है और शीर्ष पर चल रहे सेविला और दूसरे स्थान पर काबिज रियाल सोसियाडाड से आठ अंक पीछे है।